Khalilabad News

साधन सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर से किया गया लैश

साधन सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर से किया गया लैश

कॉमन सर्विस सेंटर की तर्ज पर सहकारिता विभाग की साधन सहकारी समितियां भी होगी मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित ।जिले में प्रथम चरण में 23 समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर से लैश कर दिया गया जिसके संबंध में आज विकास भवन सभागार में इसके संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे समस्त समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर उपलब्ध सभी सेवाओं के बारे में जिला प्रबंधक कामन सर्विस सेंटर अखिलेश मिश्र के द्वारा दिया गया जिसमे मुख्य सेवाए जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, ई श्रम कार्ड पंजीकरण,श्रमिक पंजीकरण,बिजली बिल भुगतान,पैन कार्ड,पासपोर्ट,सभी प्रकार के गाड़ियों का बीमा,सभी प्रकार के बीमा का रिन्यूअल प्रीमियम,गैस बुकिंग,रेलवे टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकेट ,बस टिकट बुकिंग,आधार से भुगतान,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,कानूनी सहायता , ई ग्रामीण स्टोर, आईटीआर फिलिंग,एजुकेशनल प्रोग्राम्स,जैसे सरकारी परीक्षा,लोन संबंधी लीड्स बनाना,वित्तीय समावेशन, स्वास्थ सेवाए ,जीवन बीमा,जीवन प्रमाण , ई स्टाम्प, जेम पोर्टल पर पंजीकरण,उद्यम सेवाए,फास्तैग सेवाए,आयुष्मान भारत, टेलीमेडिसिन,आदि सेवाओं का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर जिला प्रबंधक कामन सर्विस सेंटर अखिलेश मिश्र बलवंत सिंह,सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता श्री हरी प्रसाद,अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री रवि कुमार श्रीवास्तव ,श्री अमित कुमार मिश्र सी ओ श्री अरविंद झा व समितियों के सचिव मोतीलाल यादव,राघवेंद्र सिंह,विकास कुमार ,वीरेंद्र कुमार,राकेश यादव,राम प्रसाद मौर्य,अरुण श्रीवास्तव,रितेश श्रीवास्तव,शिशिर श्रीवास्तव,धर्मेंद्र शाहनी,शिवदास,अवनीश कुमार सिंह,शैलेंद्र सिंह, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button